Yogesh suryawanshi 25 अप्रेल,गुरुवार
सिवनी/लखनवाड़ा :कोतवाली थाना क्षेत्र के
सिवनी छिंदवाड़ा मार्ग पर स्थित लखनवाड़ा वैनगंगा घाट पर शादी समारोह में आये रामसिया बागरी उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी मडाईन जिला पन्ना तहशील पवई का वैनगंगा के बड़े पुल के नीचे अस्ति विसर्जन करने आये लोगों को दिखा सूत्रों Growth जानकारी मिली की लखनवाड़ा में सुसराल है पत्नी की मौत हो चुकी है।लगभग एक सप्ताह शादी विवाह में सम्लित होने के लिए। ग्रामीणों द्वारा कोतवाली पुलिस को जानकारी दी।