Yogesh suryaaanshi 18 अगस्त,रविवार
सिवनी/कारीरात : लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कारीरात निवासी रामसिंग सनोडिया पिता हीरा लाल सनोडिया उम्र लगभग 58 वर्ष निवासी कारीरात की गुमशुदगी की रिपोर्ट लखनवाड़ा थाना में की गई थी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रामलाल सनोडिया मानसिक बीमारी के चलते कल अचानक घर से चले जिनकी खोज खबर सम्बंधित रिश्तेदार एवं सोशल मीडिया में डाली गई थी।एवं गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज की गई थी। जो कि आज घर के ही कुँए में मिले। जिसकी जानकारी पुलिस को दी।
इनका कहना है कि-परिजनों द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जो कि आज घर के ही कुँए में मृत मिले कुँए से निकाल कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव अंतिम संस्कार के लिए सोपा-लखनवाड़ा थाना प्रभारी सी के सिरामे