Yogesh suryawanshi 26 दिसम्बर, गुरुवार
सेवानी/कुरई : जिले के बरघाट विधानसभा क्षेत्र के जनपद पंचायत कुरई में वर्षों से गुडी मार कर बैठा उपयंत्री योगेन्द्र कुमरे का कमीशनखोरी चरम सीमा पर है। 2 सेक्टरों में लगभग 20 से अधिक ग्राम पंचायत है, वेलुवेशन के नाम पर करता है कमीशन खोरी फोन न उठाना, टालमटोली करना पंचायतों में न जाना ऊपर से मुख्यालय में न रहना सिवनी से आना जाना अधिकतर समय होटल पान की दुकान में टाइम पास करना। बताया गया कि यहां तक कि संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों के फोन न उठाना जनपद पंचायत के अधिकारी भी परेशान हैं। ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा जनपद पंचायत कुरई के सीईओ से की लिखित शिकायत देखना अब यह है कि उच्च अधिकारी वर्षों से जमे बैठे उपयंत्री पर क्या कार्यवाही करते हैं।