Yogesh suryawanshi 30 नवम्बर, शनिवार
सिवनी/कुरई : पेंच टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र अंतर्गत रूखड़ परिक्षेत्र के बावनथड़ी ग्राम से लगे जंगल में 20 वर्षीय युवक की घात लगाए बैठा आदमखोर बाघ ने हमला कर उतरा मौत के घाट सर धड़ से अलग होने पर क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है, प्रदेश सरकार के मुखिया डॉ मोहन यादव ने 04 नवम्बर घोषणा की थी कि जंगली जानवरों से मौत होने पर अब 8 लाख नहीं 25 लाख रुपए मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिया जाएगा। आज वन विभाग के अधिकारी ने 8 लाख रुपए का चेक लेने से मना कर दिया और बोला हमारे 25 लाख के कोई आदेश नहीं है, वही जिला पंचायत उपाध्यक्ष राकेश सनोदिया ने प्रदेश सरकार की कथनी और करनी में फ़र्क बताया और परिजनों ग्रामीणों के साथ मृतक के घर के सामने ही धरना प्रदर्शन किया।
इनका कहना है कि – हमारे
द्वारा जो पूर्व में निर्धारित 8 लाख रुपए मृतक के परिजनों को दी जा रही थी। उन्होंने लेने से इनकार कर दिया। तब उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया कि तव उन्होंने बात कर आदेश जारी करने की बात कही और 10 लाख रुपए का चेक 15 लाख रुपए की एफ डी मृतक के परिजनों के नाम से जमा कर दी जाएगी रूखड़ वन परिक्षेत्र अधिकारी शुभम बरौनियां