Yogesh suryawanshi 04 मार्च, बुधवार
सिवनी/ बादलपार,डुंगरिया : आदि जाति सेवा सहकारी समिति मोहगांव सिंदरिया के ग्राम पंचायत डुंगरिया के डूण्डायेर में सहकारी समिति में दो माह से राशन वितरण नहीं किया गया है। जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत डुंगरिया के सरपंच राजेंद्र उईके ने संबंधित विभाग को फोन पर जानकारी दी कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन सुरेन्द्र मालवी की लापरवाही के चलते 2 माह से राशन वितरण नहीं किया गया है। फोन लगातार बंद रहता है। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है आक्रोशित ग्रामीणों ने कलेक्टर जन सुनवाई में जाकर सेल्समैन सुरेन्द्र मालवी की शिकायत की गई।
जिसको लेकर आदि जाति सेवा सहकारी समिति मोहगांव के समिति प्रबंधक राजेंद्र ठाकुर ने लापरवाह सेल्समैन पर कार्यवाही की बात की एवं समिति के अन्य सेल्समेनों में निर्मल बिसेन,शरद वर्मा,महेंद्र सनोदिया,देवी सूर्यवंशी के सेल्समेनों के द्वारा 05 मार्च बुधवार को राशन वितरण किया गया।
इनका कहना है कि – जानकारी मिलने पर आज 4 सेल्समेनों से सभी को राशन वितरण किया गया, लापरवाह सेल्समैन सोहन मालवी पर कार्रवाई करने की बात कही प्रशासक – दिलीप राय