Yogesh suryawanshi 16 मई, शुकवार

सिवनी : माननीय कलेक्टर द्वारा दिए गये निर्देशानुसार, शालाओ मे पूर्व से निर्मित लेकिन वर्तमान में अक्रियाशील शौचालयों को राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी की गयी राशि से, सत्र प्रारंभ से पूर्व क्रियाशील एवं उपयोगी बनाया जावे। उक्ताशय के निर्देश आज जनपद शिक्षा केंद्र सिवनी मे आयोजित प्रधानपाठको की बैठक मे श्री एम के बघेल डीपीसी सिवनी द्वारा दिए गये।

बीआरसीसी सिवनी,श्री अरुण राय ने बताया कि लगभग 111 शालाओं में शौचालय मरम्मत की राशि स्वीकृत होने के पश्चात आज संबधित प्रधान पाठकों को जिला शिक्षा केंद्र के सहायक यंत्री श्री वाशिद खान द्वारा तकनीकी मार्गदर्शन देते हुए निर्देशित किया कि कार्य स्थल पर वर्तमान में पानी या लेबर की जो भी समस्या है उसका तत्काल समाधान करते हुए शौचालय मरम्मत के कार्य को पूरा करे ।जिशिकेंद्र के निर्देशानुसार आयोजित बैठक मे उपस्थित उपयंत्री श्रीमती सोनम बघेल एवं श्रीमती अन्नपूर्णा डहेरिया के द्वारा साइटवार किये जाने वाले मरम्मत के कार्य की कंपोनेंटवार जैसे – सीट, यूरिनपाट, फर्श, टाइल्स, दीवार , खिडकी,दरवाजे के लिए आवश्यक तकनीकी मार्गदर्शन दिया जावेगा तत्पश्चात कार्यपूर्णता प्रमाण पत्र भी जिलाशिक्षा केंद्र मे उपलब्ध करया जायेगा। श्री अरुण राय ने आगे बताया कि माननीय कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार शौचालय मरम्मत कार्यो की मानीटरिंग के लिए जिलास्तरीय दल का भी गठन किया गया है जो कार्यो की निरंतर मानीटरिंग करेगे। बैठक मे डीपीसी,सहायक यंत्री, बीआरसी, उपयंत्री एवं लेखापाल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *