Yogesh suryawanshi 08 मई, बुधवार

सिवनी : जिले के छिंदवाड़ा चौक पर स्थित चालू हेंडपम्प को उखाड़ कर नगर पालिका द्वारा बन्द किया गया जिससे भीषण गर्मी में रहवासियों एवं यात्रियो को पीने के पानी की कोई उचित व्यवस्था नही की गई। इसको लेकर रहवासियों द्वारा लिखित शिकायत जिला कलेक्टर से भाजपा के जिला महामंत्री अजय डागोरिया,किसान मोर्चा के महामंत्री शिव सनोडिया, तिलक वार्ड के पूर्व पार्षद रवि साहू ,नरेंद्र सनोडिया, विक्की कटारे,बलराम शर्मा,सहित अन्य जिला कलेक्टर द्वारा मोटर लगाकर पेयजल की बात कही गई थी, लगभग 15 दिन बीत जाने के बाद भी नगर पालिका द्वारा पेयजल की कोई व्यवस्था नही की गई।

इनका कहना है कि-मीडिया के द्वारा नगर पालिका के मुख्य अधिकारी से जाकर छिंदवाड़ा चौक पर लगे हेंडपम्प के बारे में पूछा तो बताया कि कलेक्टर साहब के आदेश से बन्द किया गया है फिर बताया कि हेंडपम्प चल सकता है मोटर नही पानी की कमी के कारण कल से कुछ न कुछ पानी की व्यवस्था कर दी जाएगी जब तक पानी का टेंकर या मोटर की व्यवस्था बना दी जाएगी।श्री राम कर्वेति मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed