Yogesh suryawanshi
सिवनी : हाल ही में सिवनी बालाघाट लोक सभा चुनाव को लेकर अटकलें लगाई जा रही है। कि भाजपा लोक सभा में जातिगत समीकरण को लेकर किसी जाति या समाज से प्रत्यासी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।
यदि ऐसा होता तो सिवनी बालाघाट लोक सभा बिधान सभा पर शंकर लाल तिवारी पूर्व सांसद बालाघाट, प्रहलाद पटेल पूर्व सांसद, कंकर मुंजारे पूर्व सांसद, सिवनी से गार्गीशंकर मिश्रा, निर्मल चंद जैन, रामनरेश त्रिपाठी, विमला वर्मा ने भी चुनाव में शानदार जीत दर्ज किया है।
सिवनी एवं बालाघाट जिले से पूर्व विधायक रहे- पंडित महेश मिश्रा, रमेश जैन, नरेश दिवाकर, प्रभा भार्गव एवं बालाघाट से किशोर समरीते, अनुभबा मुजारे, रामकिशोर कावरे, रमेश भटेरे, डॉ, योगेंद्र निर्मल,प्रदीप जायसवाल गुड्डा ने पूर्व में बिधान सभा लोक सभा का नेतृत्व कर चुके हैं। भाजपा ने जनता के दिल में अपनी जगह बनाई है एवं अभी भी भाजपा जिस किसी को भी अपना प्रत्यासी के रूप में प्रत्यासी घोषित करेगी प्रचण्ड बहुमतों से जीत हासिल होगी। वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पंडित आलोक दुबे भी प्रबल दावेदार है। वही संगठन के जिला महामंत्री जो कि अनुसूचित जाति वर्ग से अजय डगोरिया ने भी अपनी दावेदारी पेश की राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा हैं। केंद्रीय नेतृत्व जिस किसी नाम पर मोहर लगाएगा उसकी जीत सुनिश्चित होगी।