विद्युत वितरण केंद्र का होगा घेराव

 

Yogesh suryawanshi 21 मई, मंगलवार

 

मोहगांव : विद्युत वितरण केंद्र गोपालगंज के ग्राम मोहगांव मसहित अन्य ग्रामों में मेंटनेश के नाम पर प्रतिदिन घंटों बिजली बंद रहती है।इस भीषण गर्मी में बिजली गुल रहने से बच्चों की पढ़ाई, पानी की समस्या बनी हुई है, जिससे आज ग्रामीणों ने गोपालगंज विद्युत वितरण केंद्र गोपालगंज के उपयंत्री अरविंद परिहार को हटाओ ओर बिजली पाओ का नारा लगाया। कल से बिजली बंद रही तो आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा गोपालगंज विद्युत वितरण केंद्र का घेराव का आंदोलन करने की चेतावनी दी जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।आज रात्रि मोहगांव ग्राम में समस्त ग्रामवासियों द्वारा विद्युत विभाग से परेशान होकर जुलूस निकाला गया

जिसमें उपयंत्री अरविंद परिहार की उपस्थिति में 24 घंटे में मात्र 2 घंटे ही बिजली मिल पा रही है उसमें भी पूरी रात 100 बार चालू बंद किया जाता है एवं दिन में 5 मिनट 10 मिनट से ऊपर बिजली नहीं मिल पा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *