सांसद प्रतिनिधि को गोपालगंज बिद्युत बितरण केंद पर लगा था करेन्ट,
Yogesh suryawanshi 21 मार्च, गुरुवार
सिवनी/गोपालगंज : लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोपालगंज के बिद्युत बितरण केंद्र में 11 KV के दो पोल आस पास में लगे होने के कारण एक दूसरे से तार टकराने पर करेन्ट फेल जाने के कारण 2 भेस की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।गोपालगंज निवासी बाबूलाल चंद्रवंशी पिता मूलचंद चंद्रवंशी ने बताया कि कीमती मुर्रा भेस लगभग 1लाख 50 हजार की थी। जो कि जमीन पर अचानक करेन्ट फैला ओर भैसों की मौत ही गई।
वही भजपा नेता बेनीराम चंद्रवंशी ने बताया कि पूर्व में भी यहाँ करेन्ट ग्रामीणों को भी लग चुका है जिसकी शिकायत भी की गई पर आज दिनाँक तक सुधार कार्य नही किया गया फलस्वरूप आज दो भैसों की मौत हो गई।
गोपालगंज पुलिस सहायता केंद्र के बीट प्रभारी ASI नानकराम पाल द्वारा घटना स्थल पर जाकर देखा तो दोनों भेस की मौत हो चुकी हैं।
इनका कहना है कि- अभी स्टाफ को पहुचा कर दिखाते हैं- अधीक्षण अभियंता एस आर यंदे