मामला बरघाट थाने का,

पिता ने जाती अनहोनी घटना की संभावना

 

Yogesh suryawanshi 26 नवम्बर, मंगलवार

 

सिवनी/बरघाट : जिले के बरघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिलघाट के बेरबन निवासी ने बरघाट थाना में 05/09/2024 रात 10 बजे भोजन के पश्चात सभी घर पर सो रहे थे, रात्रि लगभग 3:50 में मेरी नीद खुली तो देखा कि मेरी 16 वर्षीय बच्ची नहीं है। उसकी चुनरी चप्पल मोबाइल पड़ा हुआ था। देख कर ऐसा लगा जैसे किसी ने जबरन ले गया हैl

 

मेरे द्वारा बरघाट थाना पहुंच कर 06/09/2024 रिपोर्ट दर्ज कराई गई। की मेरी नाबालिक बेटी को जावेद खान पिता यासीन खान ने मेरी बेटी का अपहरण किया है।

8109299820 मो, नम्बर से मेरी बेटी ने मुझे वीडियो काल किया गया था मेरी बेटी बहुत डरी हुई थी। बोली में कहा हु मुझे पता नहीं कोई आया ओर मो, छुड़ा लिया रिपोर्ट दर्ज कराए बहुत समय बीत गया पर कोई जानकारी नहीं मिली।

फिर मेरे द्वारा बरघाट थाना 25/11/2024 को नामजद आवेदन दिया की मेरी बेटी के साथ कोई अनहोनी घटना न कर दी गई हो।

 

इनका कहना है कि – जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा बरघाट थाना प्रभारी मोहनीश वेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed