Yogesh suryawanshi, 20 जुलाई,शनिवार

सिवनी/लखनवाड़ा/जाम : लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम जाम में स्थित निर्मला देवी हायर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में नवीन आपराधिक कानून गोवंश परिवहन, गोवंश हत्या, गौवंश संरक्षण अभियान संबंधित अपराधों यातायात नियमों की जानकारी महिला संबंधी अपराधों एवं ऑनलाइन फ्रॉड, ऑनलाइन ठगी, फर्जी फेसबुक आईडी, व्हाट्सएप आईडी, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों के नियम में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीण जनों को जागरूक किया गया। जागरूकता कार्यक्रम मैं पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता की मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता के द्वारा शाला प्रांगण में पौधारोपण किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में सिवनी एसडीओपी सुश्री पूजा पांडे, साइबर सेल प्रभारी ओमेश्वर ठाकरे, यातायात थाना प्रभारी विजय बघेल, लखनवाड़ा थाना प्रभारी चंद्र किशोर सिरामे, उप निरीक्षक कोमल टोप्यो, प्रधान आरक्षक ललित मरकाम, प्रधान आरक्षक आत्माराम सिमोनिया, प्रधान आरक्षक संतोष ऊइके,राजेश माथरे, आरक्षक शिवदीप ठाकुर,पायल राजपूत उपस्थित रहे। निर्मला देवी शाला के संचालक जीवन लाल सनोडिया, प्राचार्य लोकमान्य सनोडिया, मंच संचालन मुरली प्रसाद सनोडिया,मयाराम सनोडिया,सौरभ शुक्ल, प्रोफेसर ए के दीक्षित, बंटी सनोडिया, भारत बाबू, दुआ पटेल, शिवराम पटेल, दादूराम, संदीप तिवारी, दिनेश डहेरिया,कृष्णा कहार, सरपंच श्रीमती शिव कुमारी, सरपंच हरिप्रसाद, सनोडिया,सरपंच गोलू सनोडिया, शंकर दहिया, सहित शाला परिवार एवं अन्य ग्रामीण जनों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *