बिजली की समस्या से आक्रोशित किसान

Yogesh suryawanshi 25 दिसम्बर, बुधवार

सेवानी/बादलपार/ग्वारी :  कुरई थाना क्षेत्र के बादलपार चौकी के बादलपार विद्युत वितरण केंद्र के ग्वारी सबस्टेशन के पारसपानी, विजयपानी, टिकारी, सागर,सिमरिया, कर्माझिरी, बरेलीपार, सहित अन्य गांवों के सैकड़ों किसान ने बिजली की समस्या को लेकर ग्वारी सबस्टेशन का घेराव किया साथ ही किसानों ने बताया कि विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से संचालित की जाए। ग्वारी सबस्टेशन के सागर फिटर की सप्लाई सही नहीं मिल रही है। न ही 10 घंटे बिजली मिल रही है, बिजली की कटौती से किसानों की फसल सूखने के कगार पर है। किसानों ने मांग की 15 दिनों की शिफ्ट में किसानों को बिजली मिले रात की शिफ्ट न हो सागर फिटर जंगलों से घिरा हुआ है। कभी भी कोई घटना घट सकती है। किसानों के अनुरूप ही बिजली प्रदाय की जाय। जिसमें जिला पंचायत सदस्य तेज सिंह रघुवंशी, पारसपानी सरपंच विजय सिंह उईके, विजयपानी सरपंच निरंजन धुर्वे, सागर सरपंच अमर सिंह बरकडे, रामप्रसाद उईके, संपत मर्सकोले, महेंद्र सिंह मर्सकोले, रामसरुप उईके, रतन बडीवा, गुड्डा भैया, देवेंद्र भलावी, दिनेश मरावी , सुखदास मरावी, संतोष उईके, सहित सैकड़ों किसानों ने ज्ञापन सौंपा

बिजली से संबंधित सभी समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाए अन्यथा किसानों के द्वारा आंदोलन किया जाएगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *