Yogesh suryawanshi 20 अगस्त, बुधवार
सिवनी/गोपालगंज : गोपालगंज सहकारी सोसायटी में यूरिया वितरण को लेकर चल रही अनियमितताओं से किसानों और ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समिति में यूरिया का स्टॉक उपलब्ध होने के बावजूद किसानों को खाद नहीं दी जा रही थी।
इसकी शिकायत किसान कुलदीप जायसवाल , सुरेन्द्र सूर्यवंशी, राजेंद्र सनोदिया सहित अन्य किसानों ने सिवनी विधायक दिनेश राय ‘मुनमुन’ से की। शिकायत मिलने पर विधायक मंगलवार को स्वयं गोपालगंज सोसायटी पहुंचे और किसानों व कर्मचारियों से पूरी जानकारी ली।
सोसायटी कर्मचारियों की मनमानी पर विधायक ने कड़ी फटकार लगाते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों को उपलब्ध संसाधन समय पर और पारदर्शी तरीके से मुहैया कराए जाएं। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों से चर्चा कर सोसायटी की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने और समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने की बात कही।
