Yogesh suryawanshi 09 अप्रैल, मंगलवार
सिवनी/कुरई/ (पचधार) आमाझिरी: कुरई बिकास खंड के ग्राम पंचायत पचधार के ग्राम आमाझिरी में बीती रात्रि आसमान से मुसीबत बन कर तेज बारिश के साथ हुई ओला वृष्टि से किसानों की गर्मी की फसल धान, नीबू की फसल की नुकसानी की जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों को दी गई राजस्व विभाग कुरई के नायब तहशीलदार प्रमोद उपगड़े,प्रभारी निरीक्षक सुखदेव कुमरे सहित हल्का नम्बर 50 के पटवारी शीतल ऊइके ने मौका मुआयना निरीक्षण कर पंचनामा किसानों के समक्ष बना कर उच्य अधिकारियों प्रेषित किया। जिसमे किसानो ने कि उचित मुआवजा देने की मांग रतिराम हिंगे,गणेश चौधरी ,किशोर जायसवाल,कौशल हिंगे,सुरेश जायसवाल,सतीश डहरवाल,परदेशी हिंगे,आकाश जायसवाल
इनका कहना है कि- जानकारी प्राप्त होते ही उच्याधिकारियो के साथ मौका निरीक्षण कर पंचनामा बनाया -हल्का पटवारी शीतल ऊइके