Yogesh suryawanshi 31 मार्च, रविवार
सिवनी/बादलपार/डुंगरिया : कुरई बिकास खंड के ग्राम पंचायत डुंगरिया राजस्व निरीक्षक मंडल सुकतरा के पटवारी हल्का नंबर 16 खसरा नंबर 299/2 में डुंगरिया निवासी राजा रघुवंशी के खेत मे शनिवार दोपहर लगभग 11:30 बजे अज्ञात कारणों से गेहूं की नवाई में आग लगने से खेत में लगे 2 हैक्टेयर 5 एकड़ जमीन मैं लगा गन्ना जलकर खाक हो गया एवं कृषि कार्य हेतु रखें 150 स्पिंगलर पाइप एवं बिजली वायर की लीड जल गई। घटना की जानकारी हल्का के पटवारी को जानकारी प्राप्त होते ही घटनास्थल पर हल्का पटवारी रवि शंकर जांगड़े ने मौका निरीक्षण कर पंचनामा कार्यवाही कर मुआवजा हेतु कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया।
इनका कहना है :
(1) मेरे संज्ञान में आते ही हल्का पटवारी को मौका मुआयना निरीक्षण कर पंचनामा की कार्यवाही कर जानकारी देने को कहा- शशांक मेश्राम कुरई तहसीलदार
(2) जांच प्रतिवेदन बनाकर जानकारी उच्य अधिकारी को कल देना है लगभग 1 लाख रुपये की नुकसानी हुई किसान की- हल्का पटवारी रविशंकर जांगड़े।