Yogesh suryawanshi 24 अप्रेल बुधवार
सिवनी/सुकतरा : कुरई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुकतरा बादलपार चौक पर स्थित साहू ट्रेडर्स साहू किराना में देर रात लगभग 3 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग में लाखों का सामान जल कर राख हो गया। जिसकी शिकायत कुरई थाना पहुँच कर किराना दुकान मालिक किशोरी लाल साहू के द्वारा की गई।
इनका कहना है कि-3:20 रात बजे मेरे पास फोन आया कि दुकान पर आग लगी है, में कलबोडी में रहता हूँ। तुरन्त दुकान पर जाकर देखा और कुरई पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन लगाया पर पूरा समान जल चुका था।फायर ब्रिगेड के द्वारा आग बुझाया गया-किशोरी साहू दुकानदार