Yogesh suryawanshi , 14 मार्च गुरुवार
सिवनी : नगर के छिंदवाड़ा रोड पर स्थित पैराडाइज लॉन में अज्ञात कारणों से लगी आग , लान जलकर हुई खाक
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताविक पैराडाइज लान में धुंआ के गुब्बारे दिखने पर संबंधित विभाग को जानकारी दी गई एवं फायर ब्रिगेड घटना स्थल पर पहुँच आग पर कावू पाने की मस्कत की जा रही है।