Yogesh suryawanshi 03 फरवरी,सोमवार
सिवनी/नंदौरा : जिला मुख्यालय से महज 6 km NH 44 नागपुर नेशनल हाईवे नंदौरा ट्रक लेवे से पहले गोपालगंज निवासी मोहसिन खान सिवनी से गोपालगंज की ओर जा रहे थे , NHAI के द्वारा मिली जानकारी मुताबिक नंदौरा ट्रक लेवे के समीप खड़ी कार में शर्ट शार्किट से कार में आग लग गई गनीमत रही कि कार में कोई नहीं था। क्रमांक CG 18 C 0641 में लगभग 10 बजे अचानक आग लग जाने से धू धू कर जली, जिसको NHAI के पानी टैंकर, फायर सिलेंडर ओर फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझाया गया।
आने जाने वाले राहगीरों ने वीडियो बना कर वायरल किया।