दुभरे में दो आषाढ़

 

Yogesh suryawanshi 10 जुलाई, गुरुवार

 

सिवनी/बाघराज :

लखनवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 44 (NH 44) पर स्थित ग्राम बाघराज में एक दर्दनाक घटना घटित हुई। गांव के निवासी विपतलाल पिता स्व. पन्नालाल डॉभने के घर में गुरुवार को अचानक आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विपतलाल पेशे से बिल्डिंग कार्य में लगे हुए हैं। गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर वे पूजा-अर्चना हेतु हनुमान मंदिर गए हुए थे, वहीं पत्नी मायके, उनके बच्चे स्कूल गए हुए थे। इसी दौरान गांव से उन्हें सूचना मिली कि उनके घर में आग लग गई है।

 

विपतलाल जब मौके पर पहुँचे तो देखा कि उनका पूरा घर जलकर खाक हो चुका था। घर में रखा सारा गृहस्थी का सामान, अनाज, कपड़े, बिस्तर, दस्तावेज़ – सब कुछ राख हो चुका था। केवल उनके तन पर जो वस्त्र थे, वही बच पाए।

 

ग्रामीणों के अनुसार आग इतनी तेज़ी से फैली कि कुछ भी बचाने का समय नहीं मिल सका। इस घटना से डॉभने परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

 

स्थानीय प्रशासन से पीड़ित परिवार ने मदद की गुहार लगाई है। अभी तक आग लगने के स्पष्ट कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन ग्रामीणों द्वारा प्राथमिक सूचना लखनवाड़ा पुलिस को दे दी गई है।

 

प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और राहत सहायता जल्द से जल्द प्रदान की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *