वन परिक्षेत्र अधिकारी दान सिंह उईके फोन उठने से परहेज
Yogesh Suryawanshi 16 अक्टूबर,बुधवार
सिवनी/बादलपार : रूखड़ वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने ग्राम बड़ालपार में उड़न दस्ता दल ने 5 बजे सीताराम रघुवंशी पिता ताम सिंह रघुवंशी उम्र लगभग 36 वर्ष निवासी ग्राम गुमतरा तहसील बिछुआ जिला छिंदवाड़ा पटेलबाबा फर्नीचर मार्ट बदलपार में अवैध लकड़ियों का जखीरा बरामद किया। जिसमें दरवाजा चौखट पल्ले चिरान सिल्ली सहित आरा मशीन ओर औजार बरामद कर किराए के टेक्टर में भर कर मोहगांव स्थित नाके में लाकर खड़े किया गया।
उड़नदस्ता दल की कार्यवाही में विजय मिश्रा,अर्पित मिश्रा,विवेक मिश्रा,सुगम इनवाती,रवि विश्वकर्मा,श्याम लाल विश्वकर्मा,लोकेश मर्सकोले,जल्लाद सिंह भलावी,अरविंद भांगरे श्याम मृदुले सहित अन्य कर्मचारियों की उपस्ति में कार्यवाही की गई