Yogesh suryawanshi 24 अक्टूबर, शुक्रवार

 

सिवनी/खवासा ; उपसंचालक पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी ने जानकारी दी कि वन विभाग की टीम ने खवासा स्थित टोल प्लाजा पर कार्रवाई करते हुए सागौन की अवैध परिवहन कर रहे एक बोलेरो वाहन को जप्‍त किया है।

 

वन परिक्षेत्र खवासा (बफर) के स्टाफ द्वारा पकड़े गए वाहन क्रमांक MH 40 DC 0941 की तलाशी लेने पर उसमें 09 नग सागौन के गीले लट्ठे पाए गए, जिनकी कुल मात्रा 1.793 घन मीटर बताई गई। वाहन चालक परिवहन संबंधी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

 

पूछताछ में चालक ने बताया कि यह लकड़ी ग्राम तिघरा, जिला सिवनी से लाई गई है। वन विभाग की टीम द्वारा मौके पर किए गए सत्यापन में पाया गया कि लकड़ी ग्राम तिघरा के कृषक ब्रजमोहन बघेल के खेत से काटी गई थी।

 

चूंकि यह प्रकरण दक्षिण सिवनी (सामान्य) वनमंडल का पाया गया, अतः वाहन, जप्त वनोपज और दोनों आरोपियों को 24 अक्टूबर 2025 को वन परिक्षेत्र कुरई (सामान्य) को हस्तांतरित किया गया।

 

इस कार्रवाई में वन परिक्षेत्र खवासा (बफर) के स्टाफ की सक्रिय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *