पेच टाइगर रिजर्व परिक्षेत्र रूखड़ के बेलगांव में डॉ,भीमराव अंबेडकर की जयंती दिवस पर हुआ आयोजन।

 

Yogesh suryawanshi 14 अप्रैल, सोमवार

 

 

 

सिवनी/बेलगांव : विश्व वानिकी दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को पेंच टाइगर रिज़र्व के परिक्षेत्र रुखड़ बफर अंतर्गत ग्राम बेलगांव में मोगली बाल उद्यान एवं वाचनालय का आरम्भ किया गया। कार्यक्रम में

 

 

 

बरघाट विधायक कमल मर्सकोले, कुरई जनपद अध्यक्ष लोचन सिंह मर्सकोले, जनपद उपाध्यक्ष हरदीप सिंह भाटिया, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष देवेंद्र राहंगडाले, अनिल सहारे, रवि ऐडे, निरंजन बिसेन, आसाराम राणा, राधेश्याम बिसेन, मयंक तिवारी, सरिता राहंगडाले, अंबिका भलावी, डीमॉक चंद, कृष्ण कुमार, सेवाकराम,अशोक, आकाश बागड़े, पेंच टाईगर रिजर्व के एसडीओ आशीष पांडे, एसडीओ, नरेश चौरसिया,विजय राहंगडाले, नीलकंठ तिवारी,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों, रूखड़ बफर परिक्षेत्र के कर्मचारी एवं ईको विकास समिति बेलगांव के सदस्य उपस्थित रही।

 

 

 

मोगली बाल उद्यान की देखरेख की बाग-डोर, बेलगांव ग्राम के

फ्रेंड्स ऑफ मोगली टीम का गठन।

फ्रेंड्स ऑफ मोगली टीम को सौंपी गई। विश्व वानिकी दिवस की थीम फॉरेस्ट एवं फूड के प्रदर्शन के लिए ग्राम वासियों द्वारा वनों से प्राप्त होने वाले वन उत्पाद जैसे महुआ, तेंदू, हर्रा, आंवला, शहतूत, रामफल, बेल आदि का संग्रहण करए बाल उद्यान में प्रदर्शित किया गया। लोगों को

 

जंगल के महत्व एवं जंगल से मिलने वाले उत्पादों के बारे में जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *