पेच टाइगर रिजर्व परिक्षेत्र रूखड़ के छीतापार में विश्व वानिकी दिवस आयोजन।
Yogesh suryawanshi 22 march, शनिवार
सिवनी/छापार : विश्व वानिकी दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को पेंच टाइगर रिज़र्व के परिक्षेत्र रुखड़ बफर अंतर्गत ग्राम छीतापार में मोगली बाल उद्यान का आरम्भ किया गया। कार्यक्रम में
क्षेत्र संचालक देवा प्रसाद जे., उपसंचालक रजनीश सिंह, अधीक्षक सहित छीतापार स्कूल के शिक्षक, रूखड़ बफर परिक्षेत्र के कर्मचारी एवं ईको विकास समिति छीतापार के सदस्य उपस्थित हुए।
मोगली बाल उद्यान की देखरेख की बाग-डोर, छीतापार ग्राम के
फ्रेंड्स ऑफ मोगली टीम का गठन।
फ्रेंड्स ऑफ मोगली टीम को सौंपी गई। विश्व वानिकी दिवस की थीम फॉरेस्ट एवं फूड के प्रदर्शन के लिए ग्राम वासियों द्वारा वनों से प्राप्त होने वाले वन उत्पाद जैसे महुआ, तेंदू, हर्रा, आंवला, शहतूत, रामफल, बेल आदि का संग्रहण करए बाल उद्यान में प्रदर्शित किया गया। लोगों को
जंगल के महत्व एवं जंगल से मिलने वाले उत्पादों के बारे में जानकारी दी गई।