03 किलो से अधिक गांजा स्विफ्ट कार सहित एक आरोपी गिरफ्तार

Yogesh suryawanshi 13 दिसम्बर, शुक्रवार

 

सिवनी :  पुलिस अधीक्षक महोदय सिवनी श्री सुनील कुमार मेहता द्वारा अवैध गांजा परिवहन एवं बिक्री करने वाले के विरुद्ध सख्त है जिनके निर्देशन में ए एस पी महोदय श्री गुरूदत शर्मा एवं सी एस पी महोदय श्रीमती पूजा पाण्डेय के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा पूर्व में भी स्मैक एम डी पाउडर एवं गांजा के विरुद्ध कार्यवाही की जाती रही है इसी क्रम में गांजा तस्कर परसराम बघेल को कार में गांजा तस्करी करते पकड़ा गया है।

दिनांक 10/12/24 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति मंठ मंदिर के आसपास ग्राउंड में गांजा लेकर आने वाला है जो थाना प्रभारी सतीश तिवारी द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर तत्काल घेराबंदी कर एक व्यक्ति को धर दबोचा जो परसराम बघेल निवासी परासपानी का है जो शहर में कार से घूम घूम कर गांजा तस्करी कर रहा था। जिसके कब्जे से 3.233 किलोग्राम गांजा जो अपनी स्विफ्ट डिजायर कार में लेकर तस्करी कर बिक्री करने की फिराक में था जो जप्त कर आरोपी को आज दिनांक 13/12/24 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में अप.क्र.926/24 धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट पंजीबद्ध कर गांजा के स्त्रोत के संबंध में पातरसी की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी परसराम बघेल पिता प्रताप बघेल उम्र 47 साल निवासी ग्राम थाना केवलारी जिला सिवनी उल्लेखनीय है कि उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना बरघाट जिला सिवनी में बर्ष 2019 में अवैध रूप से गांजा रखने के संबंध में अपराध पंजीबद्ध किया जा चुका है।

जप्ती माल अवैध मादक पदार्थ गांजा 3.233 किलोग्राम कीमत लगभग 33000 रुपए एवं मारूति कंपनी कि स्विफ्ट कार क्रं MP22CA5279 कीमत लगभग पांच लाख रूपए व एक बीवो कंपनी का एन्डाराईड मोबाइल कीमत लगभग 15000

कुल मशरूका 5,48000 रूपए

सराहनीय कार्य

कोतवाली

निरीक्षक सतीश तिवारी सउनि राम अवतार डेहरिया आर नितेश राजपूत आर अमित रघुवंशी प्रतीक बघेल शिवम बघेल म आर फरहीन म आर मंजू चालक आर इरफान खान का योगदान रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *