Yogesh Suryawanshi 08 अक्टूबर,सोमवार
नवरात्रि के पर्व के शुरुआत होते ही सारा वातावरण मातारानी की भक्ति में खो चुका है।सार्वजनिक पंडालों में प्रतिमाओं की स्थापना की गई है, वही खेरापति में मां खेरापति की मनोकामना ज्योति कलश जगमगा रही है।सुबह से ही भक्तों का तांता लग जाता है। खेरापति मातारानी को जल चढ़ाने के लिए।