बादलपार में गोविंदा आलारे

Yogesh suryawanshi 27 अगस्त,मंगलवार

सिवनी/बादलपार : कुरई बिकास खंड

के ग्राम पंचायत बादलपार के दुर्गा चौक दुर्गा मंदिर प्रांगण में कृष्ण जन्माष्टमी एवं गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर के उपलक्ष में गोविंदा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। गोविंदा का कार्यक्रम 26 अगस्त मंगलवार को दोपहर 12 बजे से लेकर 27 अगस्त 24 घंटे तक गोविंदा का संकीर्तन धार्मिक आयोजन हुआ। इस दौरान छिंदवाड़ा जिला के चार मंडलों ने भाग लिया। जिसमें कृष्ण लीला , रासलीला, के अलावा सुंदर एवं आकर्षक झांकी आकर्षण का केंद्र रहा। बाहर से आए महिला एवं पुरुष कलाकार अलग-अलग वेशभूषा कोई राम बनकर कोई श्याम बनकर तो कोई राधा बनकर प्रस्तुति दिए जिसमें ग्राम के गड़मान्य नागरिकों सहित बड़ी संख्या में महिला बच्चो ने भी कार्यक्रम में भाग लिया तत्पश्चात आज दोपहर 4 बजे कार्यक्रम को समापन किया गया। कार्यक्रम समिति के द्वारा विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में छिंदवाड़ा जिले की बिंदरई मंडल मंडल को ₹12000, कहुआ मंडल को 11 000 रुपया, मनधानगढ़ मंडल को 10000, बाघबरधिया मंडल को₹9000 एवं बंजारा रास मंडल बादलपार को प्रोत्साहन के रूप में दिया गया। पश्चयत मटकी फोड़ गया। आरती पूजन प्रसाद बितरण भंडारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *