दंगल दंगल

Yogesh Suryawanshi 07 नवम्बर, गुरुवार

 

  • सिवनी/वेलटोला : जिले के आदिवासी बाहुल्य कुरई विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खाखरा के ग्राम बेलटोला प्रति वर्षानुसार विशाल इनामी दंगल का आयोजन हुआ, जिसमें प्रदेश सहित अन्य राज्य से भी पहलवानो अपना हुनर आजमाया पहलवानों ने अपनी जोर आजमाइश की वही ग्वालियर के पहलवान ने प्रथम पुरस्कार 31000 रुपए और दूसरा पुरस्कार भिंड के पहलवान ने 21000 हजार व तीसरा ईनाम 11000 रूपये का दिया गया वही सभी हारे हुए पहलवानों को सांत्वना राशि दी गई। दंगल में दूर – दराज से भारी जन समूह दंगल देखने पहुंचे।सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन ने भी शिरकत की पहलवानों ओर ग्रामीणजनों की हौंसला बढ़ाया। बरघाट विधानसभा की विधायक कमल मर्सकोले, जिला पंचायत सदस्य तेजसिंह रघुवंशी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन सिंह चंदेल, चौरई विधानसभा के प्रत्याशी रहे लखन वर्मा, सुकतरा मंडल के अध्यक्ष मानसिंह सनोडीया, दंगल समिति अध्यक्ष सुनील धुर्वे , आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के प्रशासक दिलप राय, विजय गिर सहित बड़ी संख्याओं में ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed