Yogesh suryawanshi 23 अप्रेल,मंगलवार

सिवनी/कुरई : आदिवासी बहुल खंड के कुरई सहित आस पास के लगे ग्रामो में अचानक तेज हवाओं के साथ बेर के आकार की ओला वृष्टि ओर तेज बारिश हुई। ग्रामीणों ने बताया कि इन दिनों शादी विवाह भी चल रही है और मौसम के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही कुरई बिकास खंड के कुछ ग्रामो में गर्मी की धान की फसल भी लगी हुई है।

इनका कहना है कि-अतिवर्ष्टि ओर ओला वृष्टि लगभग 6 बजे शाम को हुई उस समय हम कार्यालय में ही था। लगभग 12 से 15 ग्रामो की जानकारी आ रही है,हल्का पटवारियों को कल सुबह मौका मुआयना कर जानकारी देंगे-शशांक मेश्राम तहशीलदार कुरई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed