मध्य प्रदेश ब्यूरो
भोपाल । मध्य प्रदेश के हरदा स्थित पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट ने पूरे देश को हिला दिया। राज्य सरकार से लेकर स्थानीय प्रशासन इस भयानक हादसे का बाद एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। घटना के बाद से आज बुधवार दिन भर कलेक्टर और पुलिस की टीम ने सभी पटाखा फैक्ट्रियों का निरीक्षण किया और कई साड़ी फैक्ट्री को सील किया। वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के हरदा दौरे के बाद कलेक्टर ऋषि गर्ग और एसपी संजीव कुमार कंचन को हटा दिया गया। ऋषि गर्ग को मंत्रालय में अटैच कर दिया गया है। इससे पहले हरदा पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन को हटाकर पुलिस मुख्यालय पदस्थ किया गया है । इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद अन्य कई अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है।
बता दें कि कल मंगलवार को हरदा जिले में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में लगभग 11 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं सैंकड़ों लोग घायल हो गए। जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस दौरान फैक्ट्री में कई कर्मचारी मौजूद थे। आगजनी के बाद कुछ लोगों ने दीवार से छलांग लगाकर अपनी जन बचा ली। लेकिन अधिकांश अंदर ही फंस गए जो इस हादसे का शिकार हो गए।

विस्फोट के बाद सड़कों पर लाशें बिछ गई। गाड़ियां जल कर राख हो गई। लोगों के घर उजड़ गए। इस दर्दनाक घटना में अब तक 11 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 125 से अधिक लोग घायल हुए हैं। जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग जिलों के अस्पतालों में जारी है।

हरदा ब्लास्ट हादसे के बाद प्रदेश में राजनीति शुरू हो गई है । कांग्रेस ने इस मामले में बीजेपी की संलिप्तता बताई है । साथ ही कमिश्नर की भी भूमिका संदिग्ध बताते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि अधिकारियों ने कलेक्टर के आदेश के खिलाफ जाकर काम किया था। हादसे में कमिश्नर की भी भूमिका संदिग्ध हैं। उन्होंने कलेक्टर के आदेश पर ध्यान नहीं दिया।

हेमंत कटारे ने कहा , सरकार घटना को दबाने की कोशिश कर रही है। बड़ी संख्या में लोग घटना का शिकार हुए हैं। लेकिन सरकार मृतकों के आंकड़े छिपाने में लगी है। अधिकारी और भाजपा नेताओं की मिलीभगत है। उन्होंने आगे कहा कि घायलों से मेरी बात हुई है। उनका दावा है कि ढाई सौ से 300 लोग फैक्ट्री में मौजूद थे। मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed