एक शाला एक परिसर में आठवीं तक हैं कक्षा

52 छात्रों पर पांच शिक्षक, पहली कक्षा में छात्रों की संख्या शून्य

Yogesh suryawanshi 17 जुलाई, बुधवार

सिवनी/

नंदोरा/जमुनिया : जिला मुख्यालय से मात्र 10 km की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत नंदोरा के ग्राम जमुनिया में स्थित शा, उन्न. मा. शाला के प्रधान पाठक शिव गोपाल कुल्हाड़े सात दिनों से गायब है। उपस्थित पंजीका पर उनका अंतिम नौ जुलाई को अंकित है। प्रधान पाठक के स्कूल (शाला) नहीं पहुँचने की शिकायत ग्रामीणों ने की है।ग्रामीणों का कहना है कि ये शाला पर नही रहते है।

उक्त स्कूल एक शाला एक परिसर के तहत संचालित है। यहां पांच शिक्षकों की तैनाती है। दूसरी से आठवी तक मात्र 52 छात्र-छात्राओं की संख्या दर्ज है।पहली पर एक भी छात्र नहीं है।
स्कूल पर मंगलवार की दोपहर ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग बीते वर्ष स्कूल में पठाई नहीं होने पर अपने-अपने बच्चों के नाम कटवा कर निजी स्कूल में लिखा लिए। ग्रामीणों की शिकायत मिलने के बाद मंगलवार को स्कूल पहुंची मीडिया टीम को शाला परिषर में चारो तरफ बड़े-बड़े घास नजर आए पांच शिक्षकों में दो शिक्षक उपस्थित मिले। एक शिक्षक परीक्षा ड्यूटी में गए थे। एक शिक्षक के दो दिन से स्वास्थ्य खराब होने से नहीं आने की
जानकारी मिली। उनका आवेदन व्हाट्सप पर पड़ा हुआ था। प्रधान पाठक कुल्हाड़े के अनुपस्थित रहने के संबंध में जब उनसे बात किया गया तो उन्होंने बताया कि वे चार दिन से शाला नहीं पहुंचे है। वे संकुल में बेतन बनाने का कार्य कर रहे हैं।बताया कि संकुल में बेतन का कार्य करने वाले बाबू का स्थानांतरण डीईओ कार्यालय कर दिया गया है। ऐसे में बे यहाँ कार्य कर रहे हैं, इसलिए शाला नही पहुँच पाए।

इनका कहना है कि – मैंने साला प्रचार को लिखित या मौखिक मौखिक रूप से कोई भी आदेश नहीं दिए हैं वे संकुल में कार्य कर रहे हैं और छात्रों को नहीं पढ़ा रहे हैं इसकी जानकारी भी मुझे नहीं है मैं किसी भी कीमत पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता हूं उनको अपनी शाला में रहकर छात्रों को पढ़ना चाहिए- पी एन वरेशया संकुल प्राचार्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *