Yogesh suryawanshi 13 दिसम्बर, शुक्रवार
सिवनी/बादलपार/सुकतरा : बरघाट विधानसभा के सुकतरा भाजपा मंडल की बैठक बादलपार के शिव मंदिर प्रांगण में चुनाव प्रभारी मंडल परसराम सनोडिया, बूथ अध्यक्षों, सक्रिय सदस्यों से रायसुमारी से ली जा रही थी। इसी दौरान कार्यकर्ताओं के मध्य तीखी नोक झोंक हुई, कार्यकताओं के माध्यम से समझा बुझा कर शांत कराया गया। मंडल अध्यक्ष के लिए लगभग 20 लोगों ने नामांकन भरे गए जिसमें तीन महिला एवं 17 पुरुषों ने भाग लिया इस दौरान भाजपा मंडल की सभी लोगों ने अपनी सहभागिता निभाई।