Yogesh suryawanshi 30 मार्च,शनिवार
सिवनी : शिव की नगरी सिवनी में हिन्दू सेवा परिषद के तत्वाधान में 31 मार्च रविवार को प्रातः 10 बजे द्वादश स्थापना दिवस एवं हिन्दू नव वर्ष के अवसर पर गदा यात्रा एवं हिन्दू धर्म सभा का आयोजन कल होने जा रहा है जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में काजल हिंदुस्तानी गुजरात सभा को छिंदवाड़ा चोक में संबोधित करेंगी तद्पश्चात यात्रा नगर के लक्ष्मी नारायण मंदिर बस स्टैंड नेहरू रोड दुर्गा चौक से होते हुए पुणे छिंदवाड़ा चौक में धर्म सभा के रूप में संपन्न होगी।
संत समागम पं, पू, श्री बाल संत नवनीत जी, प, पू, किशोरी स्वेता शर्मा कथा वाचक,प, पू, आचार्य ओम दीक्षित जी।
अतः हिन्दू सेवा परिषद के धनराज मानाठाकुर , प्रदेश सहसचिव,पिंकेश विश्कर्मा, जिला महासचिव,दीपक रजक,अजय विश्कर्मा, शिवा तिवारी, नितेश साहू ,सुशील,सनोडिया, मनीष वर्मा, मन्नू उइके, ने अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर गदा यात्रा में सम्लित होने की अपील की।