Yogesh suryawanshi 31 मार्च,रविवार
सिवनी : शिव की नगरी के छिंदवाड़ा चोक में हिन्दू सेवा परिषद के तत्वाधान में 31 मार्च रविवार को द्वादश स्थापना दिवस एवं हिन्दू नव वर्ष के अवसर पर गदा यात्रा निकली गई, हिन्दू धर्म गदा यात्रा नगर के लक्ष्मी नारायण मंदिर बस स्टैंड नेहरू रोड दुर्गा चौक से होते हुए बापिस छिंदवाड़ा चौक पहुँची।पश्चयत धर्म सभा में मुख्य अतिथि के रूप में काजल हिंदुस्तानी (गुजरात) का भव्य स्वागत किया गया।इसके पश्चयत काजल हिंदुस्तानी ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर सभा को संबिधित किया। जय श्री राम के नारे के साथ ही बताया 22 फरवरी 2024 को रामलला अयोध्या में आ गए है। ये प्रथम रामनवमी को एकत्र होकर रामनवमी मनाने की बात कही एवं यहाँ उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति 5 को हिन्दू सेवा परिषद में सम्लित होने की अपिल की। समय के अभाव में अन्य दूसरी सभा में जाने के लिए चले गए।
पं, पू, श्री बाल संत नवनीत जी, प, पू, किशोरी स्वेता शर्मा कथा वाचक,प, पू, आचार्य ओम दीक्षित जी की उपस्थित में हनुमान चालीसा का पाठ हुआ।
हिन्दू सेवा परिषद के धनराज मानाठाकुर , प्रदेश सहसचिव,पिंकेश विश्कर्मा जिला महासचिव,दीपक रजक,अजय विश्कर्मा, शिवा तिवारी, नितेश साहू ,सुशील,सनोडिया, मनीष वर्मा, मन्नू उइके, ने अधिक से अधिक संख्या में पहुँचे सभी का हिन्दू सेवा परिषद ने आभार जताया।