
Yogesh suryawanshi 03 नवम्बर, सोमवार
सिवनी/छीतापार : कुरई बिकास खंड के ग्राम पंचायत छीतापार स्थित हनुमान मंदिर परिसर में शनिवार को खाटू वाले श्याम बाबा का अवतरण दिवस श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्याम परिवार के युवा सदस्य विशेष उत्साह के साथ तैयारियों में जुटे रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ हनुमान मंदिर में श्याम बाबा के छायाचित्र की स्थापना, पूजा-अर्चना एवं हनुमान चालीसा पाठ से किया गया। इसके पश्चात भक्तों ने सामूहिक आरती की और बाबा का जन्मोत्सव मनाते हुए केक काटा।
इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रभर से पहुंचे भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ लिया। श्याम समिति के सदस्यों ने बताया कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी जनों की उपस्थिति रही और वातावरण “जय श्री श्याम” के जयकारों से गूंज उठा।
जिसमें श्याम समिति के लकी सूर्यवंशी, अनुराग चौधरी, सागर सूर्यवंशी, सचिन राय, राहुल बन्देवर, सिद्धार्थ सूर्यवंशी, आशीष पटवा, अमन पटवा, राज राहंगडाले, प्रफुल्ल भलावी, नीलेश बिसेन, नीतेश बिसेन, कपिल सूर्यवंशी, निर्मल गौतम, अभिषेक चौरसिया, सुमित सूर्यवंशी ने सभी का आभार जताया।
