हरियाणा और छिंदवाड़ा के पहलवानों ने भी दिखाया दम

 

Yogesh suryawanshi 27 अक्टूबर, सोमवार

 

सिवनी/कुरई/वेलटोला : विकासखंड कुरई के ग्राम पंचायत खाखरा अंतर्गत ग्राम बेलटोला में परंपरानुसार छठवीं तिथि को आयोजित विशाल इनामी दंगल इस वर्ष भी उत्साह और जोश के साथ संपन्न हुआ। अखाड़े में देशभर से आए नामी पहलवानों ने अपने दांव-पेंच और ताकत का शानदार प्रदर्शन किया।

 

इस दंगल में सिवनी जिले सहित मध्यप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, ग्वालियर, इंदौर और जबलपुर के नामी पहलवानों ने भाग लिया। अखाड़े में हुए रोमांचक मुकाबलों के दौरान दर्शकों की भारी भीड़ ने जयकारों के साथ खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

 

विजेताओं को मिले आकर्षक नगद पुरस्कार :

प्रथम पुरस्कार 51 हजार — दिल्ली के पहलवान ने जीता

 

द्वितीय पुरस्कार 31 हजार — हरियाणा के पहलवान को मिला

 

तृतीय पुरस्कार ₹21 हजार — हरियाणा के ही दूसरे पहलवान को प्राप्त हुआ

 

चतुर्थ पुरस्कार ₹11 हजार — छिंदवाड़ा के पहलवान ने जीता

 

आयोजकों ने बताया कि यह दंगल न केवल क्षेत्र की खेल परंपरा को जीवंत रख रहा है, बल्कि जिलेभर के पहलवानों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का बड़ा मंच भी बन गया है।

 

दंगल समिति और स्थानीय प्रशासन ने बताया कि आगामी वर्षों में इस आयोजन को और भव्य व राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करने की योजना है, ताकि देशभर के श्रेष्ठ पहलवान इसमें भाग ले सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *