किसानों ने जिला कलेक्टर को मुआवजा हेतु सोपा ज्ञापन
Yogesh suryawanshi 11 जुलाई, गुरुवार
सिवनी/बादलपार : बुधवार को सुबह 6 बजे 11 बजे तक हुई मूसलाधार बारिश होने से बादलपार नेवरी नदी से गुजरने वाले ग्राम कोटकसा’ सापापार, जोगीवाड़ा,डुंगरिया,बुढ्ढी खाखरा व नेवारी नदी के किनारे अन्य गांव में बाढ़ आने से पानी के तेज बहाव से सैकड़ो एकड़ से अधिक मक्का की फसल बहकर तबाह हो गई। ग्राम कोटकसा के किसानों ने बताया कि ग्राम कोटकसा में आज सुबह तेज बारिश आने से बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई। जिससे पानी के तेज बहाव से खेतों में जाने से सैकड़ों एकड़ खेती की फसल बर्बाद हो गई आगे बताया कि खेतों में बोनी से लेकर, निदाई कीटनाशक का कार्य पूर्ण हो चुका था। बाढ़ आने से नदी किनारे लगे खेतों की सारी फसल वह गई। आक्रोशित किसानो ने की मुआवजा हेतु जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा।
*सुबह से ही नदी नाला रहे उफान पर*
नेशनल पार्क एवं घाटकोहका पहुंच मार्ग पर बने नेवरी नदी में पुल से ऊपर से पानी जाने से आवागमन बाधित रहा पुल के दोनों सिरों पर पानी कम होने का इंतजार करते रहे।
घटना की जानकारी प्राप्त होते ही राजस्व का अमला ने मौका मुआयना कर पंचनामा की कार्यवाही कर उच्य अधिकारी को मुआवजा हेतु जानकारी दी।