Yogesh suryawanshi 01 जून,शनिवार
सिवनी/गोपालगंज : सिवनी बिकास खंड के गोपालगंज सहकारी समिति में गेहूं खरीदी का कार्य चल रहा था। गेहूं खरीदी का कार्य आमगांव स्थित एक निजी वेयरहाउस में सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा था। किसान चंद्रवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने अपना गेंहू दिनांक 15 मई को सहकारी समिति गोपालगंज में बेचा था गेहूं की भरकर उसकी नाप तौल करके उसका स्टेग वेयरहाउस में लगा दिया गया कुछ दिनों तक गेंहू पैसा उनके अकाउंट में नहीं आया इसके बाद उन्होंने पता किया तो rcb सर्वेयर फारूक और गेहूं खरीदी प्रभारी राम सहाय डेहरिया का कहना आया कि उनकी गेहूं रिजेक्ट कर दी गई है ऐसे कुल मिलाकर आठ किसानों से 15 24 कट्टी गेहूं रिजेक्ट कर दी गई यदि उनको गेहूं रिजेक्ट करना था तो खरीदी ना पाए तोले होने से पहले ही रिजेक्ट कर देना था परंतु उन्होंने ऐसा नहीं किया इसकी वजह आर्थिक लाभ बताई जा रही है किसान चंद्रवंशी सहित ऑटो किसानों ने मीडिया के माध्यम से अपील की है कि उनके खाते में शीघ्र ही राशि का आवंटन कराया जाए ताकि वह आगामी आने वाले सीजन में अपनी बी लाकर बनी बकरौनी करके फसल लगा सके
इस संबंध में सहकारी समिति गोपालगंज के प्रबंधक का कहना आ रहा है कि शीघ्र ही उनका रिजेक्शन खत्म किया जाएगा तो वही आरसीबी के सरवर फारूक ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर उनका रिजेक्शन खत्म कर दिया जाएगा अब देखना यह है कि सरवर के लालच के चलते आठ किसानों के खातों में रुपया कब तक आता है या फिर बिना चढ़ोतरी की उनके खाते में रुपए नहीं आएगा