

Yogesh suryawanshi 12 जून, गुरुवार
सिवनी/बम्होडी : जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले ग्राम बम्होडी निवासी वेदिका सनोदिया पिता छवि लाल सनोदिया उम्र लगभग 7 वर्ष मासूम बच्ची की मौत ने चिकित्सा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। परिजनों के अनुसार, 10 जून को जिला अस्पताल में डॉक्टरों की घोर लापरवाही के चलते मासूम बच्ची ने दम तोड़ दिया। पीड़ित परिवार सहित समाज का आरोप है कि जिस समय मरीज गंभीर स्थिति में थी, तब वहां मौजूद डॉक्टर अभय सोनी मोबाइल पर गेम खेलने में व्यस्त था। इस असंवेदनशील व्यवहार से परिजन एवं समाज में आक्रोश हैं और परिजनों सहित समाज प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर से न्याय की मांग कर रहे हैं। परिवार और समाज स्थानीय लोगों ने इस
घटना को पूरे समाज के लिए चिंताजनक बताया है। समाज के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस लापरवाही के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर 12 जून को दोपहर 11:30 बजे कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। परिजनों ने प्रशासन से यह सुनिश्चित करने की मांग की है कि भविष्य में इस प्रकार की घटना दोबारा न हो और जिम्मेदार डॉक्टरों एवं स्टाफ पर कठोर कठोर कार्रवाई की मांग की।
देखना अब यह है जिला अस्पताल के लापरवाह डाक्टर अभय सोनी पर क्या कार्यवाही होती है।
