माजा में जहर
Yogesh suryawanshi 11 मई, शनिवार
सिवनी/गोपालगंज : लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम आमगांव में करीब एक डेढ़ माह पहले खेत की मोटर चोरी की रिपोर्ट पर थाना में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना दौरान पुलिस व्दारा पूछताछ ग्रामीणो से की जा रही थी। कि अज्ञात मोटर चौर को पता चला कि पुलिस तलाश कर रही हैं। तो अज्ञात चोर के व्दारा चुराई हुई मोटर का पता ग्राम आमगाव के सचिन चंदेल पिता निरपत चंदेल को पता लगने तथा अज्ञात चोर का नाम पुलिस को पता ना चलने के कारण सचिन चंदेल व्दारा गांव के मोटर चोर का नाम पुलिस को ना बताये इस कारण चोर व्दारा सचिन को रूपये देने को कहा जो सचिन व्दारा बार बार रूपये मांगने पर से अज्ञात चोर के व्दारा दिनांक 21/04/2024 को गोपालगंज बुलाकर पेय पदार्थ माजा में जहरीली खरपतनाशक दवा डालकर देने के कारण सचिन चंदेल ने पिया और दिनों दिन उसकी तबीयत बिगड़ने लगी जिसका इलाज साधारण इलाज कराते रहा। परंतु ठीक ना होने के कारण दिनांक 28/04/2024 को गंभीर रूप से बीमार होने के कारण मेडीकल कालेज नागपुर में भर्ती किया गया तब डाक्टर ने जांच के दौरान बताया कि सचिन चंदेल ने जहर पिया हैं। इस कारण उसकी तबीयत बिगड़ रही हैं। इसी बीच पुलिस व्दारा थाना लखनवाडा के अपराध कमांक 133/2024 धारा 379 ता. हि में आरोपी सरगम चंदेल, हरिलाल चंदेल, एव आदित्य उर्फ पवन बघेल तीनो निवासी आमगांव से दिनांक 07/05/2024 को चोरी गयी मोटर के संबंध में पूछताछ की गयी तथा चोरी गयी मोटर को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेजा गया। इसी बीच दिनांक 07/05/2024 को शिवकुमारी बाई, पिता निरपत चंदेल निवासी आमगांव को पूछने पर व्दारा पूछने पर सचिन के व्दारा याद कर बताया कि दिनांक 21/04/2024 की रात्रि 9/30 बजे आदित्य उर्फ पवन बघेल पिता चमरू बघेल निवासी आमगांव के व्दारा माजा में खरपतनाशक दवा डालकर पिलाया था उसी दिन से तबीयत खराब होना बताया जो शिवकुमारी बाई की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 218/24 धारा 328 ता. हि. का अपराध आरोपी आदित्य उर्फ पवन बघेल निवासी आमगांव के विरुध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। हालात वरिष्ठ अधिकारी महोदय को बताकर श्रीमान आरोपी के व्दारा चौरी के मामले में न्यायालय जमानत करा लेने पर आरोपी आदित्य उर्फ पवन बघेल को पुनः दिनांक 10/05/2024 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, एवं श्रीमान एस.डी.ओ. पी. महोदय के मार्गदर्शन एवं निर्देशनानुसार विवेचना में टीम गठित की गयी जो गठित टीम के व्दारा आदित्य उर्फ पवन बघेल पिता चमरू बघेल निवासी आमगांव की तलाश पतासाजी कर आरोपी से संघन पूछताछ की गयी पूछताछ पर आरोपी आदित्य उर्फ पवन ने बताया कि इनके व्दारा मोटर चोरी गयी थी जो मोटर में इसका नाम सचिन चंदेल पुलिस को ना बताये तथा सचिन व्दारा नाम ना बताने की एवेज में कुछ रूपये की मांग कर रहा था तथा आरोपी को बार बार मोबाईल व्दारा परेशान करने के कारण रास्ते से हटाने की सोचना बताया तथा सचिन चंदेल को रास्ते से हटाने की नियत से दिनांक 21/04/24 की रात्रि में सचिन चंदेल को गोपालगंज बुलाकर माजा में जहर मिलाकर माजा देना जो सचिन के व्दारा माजा पी लेना बताया था जो आरोपी व्दारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को दिनांक 10/05/2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया हैं। आहत सचिन चंदेल मेडीकल कालेज नागपुर में आई.सी.यू.रूम में भर्ती है जो जिंदगी एवं मौत से लड़ रहा है। हालात उसकी नाजूक बनी हुई हैं।
सराहनीय कार्य
उपनिरीक्षक प्रमोद भारव्दाज, सउनि. नानकराम पाल, सउनि. बारेलाल डेहरिया, प्र.आर.271 राजेश माथरे, प्र.आर.380 रेवाराम, प्र.आर.752 मोहन पाल, प्र.आर.214 योगेन्द्रसिंह चौहान, आर.330 हितेश माटे, आर. 202 शिवदीप का योगदान रहा ।