Yogesh suryawanshi 28 फरवरी, शुक्रवार
सिवनी : जबलपुर लोकायुक्त ने सिवनी में पदस्थ कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी ज्योति पटले के कहने पर सेल्समैन को 40 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। भ्रष्ट अधिकारी ने धान खरीदी एवं राशन दुकान संचालित करने के एवज में घूस की मांग की थी ।
आरोपी सेल्स मैन कैलाश सनोडिया ने सिवनी में पदस्थ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ज्योति पटले के कहने पर आवेदक से 73 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। मामला 40 हजार रुपए में फाइनल हुआ था। लोकायुक्त जबलपुर टीम के उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबड़े ने बताया कि आवेदक संतराम कन्नौजिया की पत्नी सीमा कन्नौजिया कारीरात में आदर्श स्व-सहायता समूह के नाम से धान खरीदी केन्द्र एवं राशन की दुकान संचालित करती हैं। सिवनी में पदस्थ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ज्योति पटले ने केंद्र का निरीक्षण किया था और कुछ कमी पाई थी। राशन दुकान में कमी पूर्ति करने एवं धान खरीदी में पचास पैसे प्रति क्विंटल के हिसाब से 73 हजार रुपए रिश्वत के रूप में मांग की गई थी। कनिष्ठ अधिकारी के कहने पर सेल्स मैन कैलाश सनोडिया को 40 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ज्योति पटले एवं सेल्समैन कैलाश सनोडिया पर नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।