Yogesh suryawanshi 01 जून, रविवार
सिवनी : इस वर्ष के कक्षा 10 वी 12 वी की परीक्षा परिणाम में कुमारी प्रज्ञा जायसवाल सिंगरौली ने कक्षा 10 वीं में 500 में से 500 अंक प्राप्त कर प्रदेश में कीर्तिमान रचा है। सिवनी जिला में कलचुरी समाज के लिए कार्य कर रहे “कलचुरी फाउंडेशन ग्रुप” के द्वारा आज यह जो कार्यक्रम 10 वीं 12 वीं में बच्चों का, बेटी प्रज्ञा के नाम से ही “कल्चुरी प्रज्ञा सम्मान दिया जा रहा है इसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है इस आयोजन से न केवल बच्चे एवं उनके माता-पिता सम्मानित हो रहे है बल्कि हम भी सम्मानित हुए हैं। लूघरबाड़ा स्थित एक निजी स्कूल 01 बजे सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन द्वारा कल्चुरी प्रज्ञा सम्मान समारोह” मे मुख्म अतिथि के रुप मे उपस्थित रहे।
कल्चुरी फाउंडेशन के अरुण राय ने आगे बताया कि सिवनी जिले में कक्षा दसवीं और बारहवीं में 75 पैसा से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 39 बच्चों को लुघरबाड़ा स्थित एक निजी स्कूल के सभाकक्ष में, सिवनी विधायक दिनेश राय के द्वारा प्रशस्ति-पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। विधायक ने बच्चो के माता-पिता का सम्मान करते हुए बच्चो की सफलता के लिए बधाई देते हुए आगे यह भी कहा या आप का लक्ष्य बड़ा होना चाहिए आर्मी, एयरफोर्स, नेवी, आईपीएस, आईएस, आईएफएस, वैज्ञानिक, उद्योग पति, बनकर अपने माता-पिता अपने परिवार और समाज का नाम रोशन करे।
सम्मान समारोह मे उपस्थित रामशरण राय, पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि अभी तक समाज जो नहीं कर पाया वह कलचुरी फाउंडेशन ने कर दिखाया है जिसके लिए मैं पूरी टीम को बधाई देता हूं उन्होने आगे कहा कि अगले वर्ष यह जिला स्तर से उठकर प्रदेश स्तर पर इसका आयोजन किया जाए ।
कल्चुरी समाज के 75% से 95% तक अंक प्राप्त करने वाले “कल्चुरी प्रज्ञा सम्मान से सम्मानित होने बच्चो में क्रमशः कु अनुष्का शिवहरे,कु.दीक्षा राय ,निहारिका राय , आर्या जायसवाल, आर्या चोकसे, वैष्णवी शिवहरे,अभिनव चौकसे ,वेदांस सूर्यवंशी, मिहिर ठाकुर ,पार्थ ठाकुर अनुज चौकसे ,ओसीम चौकसे, इतिशा चौकसे, शिवम राय, शशांक राय, भक्ति शिवहरे, शुभ सिंह राय, सुह़ासि राय, अंशिका जायसवाल, समीक्षा जैयसवाल, वंशिका राय अक्षत सूर्यवंशी, वैभव सूर्यवंशी, सुधांशु चौकसे, सूर्यांश राय, शुभ राय, लभ्या राय, आर्यन सूर्यवंशी, हर्षिता शिवहरे, शशांक राय, युवराज राय, श्रेयांश चौकसे, खुशी राय, आशुतोष, काव्यजीत जायसवाल, आदित्य सूर्यवंशी, प्रतीक्षा सूर्यवंशी, नरेंद्र सूर्यवंशी को सम्मानित किया।
कल्चुरी फाउंडेशन के डॉक्टर गजेंद्र डहरवाल द्वारा स्वागत भाषण के पशचात जितेन्द्र चौकसे द्वारा विधायक सिवनी को शाल श्रीफल से एवं अरुण राय एवं डा.गजेंद्र डहरवाल द्वारा एच एस राय एवं रामशरण राय दोनो पूर्व अध्यक्षो को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। मीना जायसवाल एवं डा.बसंत राय द्वारा कार्यक्रम का संचालन सहित संतोष सूर्यवंशी,दिनेश चौकसे, आदेश मालवीय, रंजीत राय, रितेश राय, महेश सूर्यवंशी, रायबाबू राय, एन एस राय, सत्यम सूर्यवंशी सहित फाउंडेशन के सभी सदस्य सहित सम्मानित हुए बच्चो के माता-पिता भी उपस्थित रही।