कल हुई मरमत आज फिर फूटी

Yogesh suryawanshi 20 नवम्बर, बुधवार

सिवनी : जिले के संजय सरोवर भीमगढ़ बांध की दाएं तट मुख्य कैनाल जामुन टोला कन्हीवाडा के पास फिर टूट गई है। दरअसल विगत दो दिन पूर्व भी यह मुख्य कैनाल जामुनटोला( कान्हीवाड़ा )के फूट गई थी जिसके बाद यहां मरम्मत कार्य कराया गया जो कल ही पूर्ण हुआ था। मरम्मत कार्य पूर्ण होने के बाद पुनः नहर में पानी छोड़ा गया पानी जैसे ही इस स्थान में पहुंचा यह कैनाल फिर उसी जगह से टूट गई जहां मरम्मत कार्य हुआ था। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों की इस भारी लापरवाही और चूक से किसान काफी आक्रोशित है।

आपको बता दें कि रबी फसलों की बुवाई का कार्य प्रारंभ होने वाला है किसानों को इस समय पानी की आवश्यकता है जिसको देखते हुए 15 नवंबर को नहरों में पानी छोड़ा गया था। नहरों में पानी छोड़ने से पहले व्यापक पैमाने पर मेंटेनेंस कार्य किया जाता है लेकिन मेंटेनेंस कार्य में घोर लापरवाही की गई है।

नहर में पानी छोड़ने के बाद नहर फूटी फिर मरम्मत कार्य हुआ और फिर उसी स्थान से नहर फिर फूट गई है जिस स्थान पर मरम्मत कार्य कल ही पूर्ण हुआ था। जिससे किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त हे।आक्रोशित किसान धरने पर बैठे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *