Yogesh suryawanshi 10 जून, मंगलवार
सिवनी : कृषि समुदाय पर भारी पड़ने वाली मूंग की सम्बन्धी चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए, भाजपा किसान मोर्चा सहित अन्य किसानों ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन भाजपा सरकार ने किसानों की दुगनी करने करने के साथ ही समर्थन मूल्य घोषित किया।जिले के किसानों ने मूंग की खेती कर उत्पादन किया पर सरकार द्वारा मूंग समर्थन मूल्य पर न खरीदी करना समझ के परे है किसान अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। किसानो ने सरकार से मूंग खरीद नीति के सुधार एवं किसानों के हितों की रक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की गई है।
ज्ञापन में वर्तमान मूंग खरीद व्यवस्था किसानों के लिए न केवल आर्थिक अनिश्चितताओं का कारण बन रही है, बल्कि उन्हें बाजार में उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। किसान मोर्चा के महामंत्री शिवकुमार सनोदिया जिला उपाध्यक्ष निरंजन मिश्रा, किसान संघ के जिला अध्यक्ष ज्वाला सिंह बघेल,तेज लाल पटेल,मनमोहन बिसेन,ने इस पत्र के माध्यम से किसानों को सहारा देने के लिए सिवनी बालाघाट सांसद, सिवनी विधायक, को भी ज्ञापन सौंपा एवं नीति में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया है।
मूंग की खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने, नीति में मौजूदा खामियों को दूर करने और किसानों की आय को स्थिर करने के लिए प्रभावी कदम उठाये जाएँ। किसानो और स्थानीय कृषि संगठन इस मांग का स्वागत करते हुए इसे एक सकारात्मक पहल के रूप में देख रहे हैं, जिससे जिले के कृषकों को उचित राहत मिल सके।