कुरई बादलपार क्षेत्र से लाकर गंज में करने वाला था कच्ची शराब की सप्लाई 60 लीटर कच्ची शराब सहित एक मोटरसाइकिल जप्त एक आरोपी गिरफ्तार

Yogesh suryawanshi 26 दिसम्बर, गुरुवार

सिवनी : कोतवाली पुलिस के लगातार बड़ी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश एवं नियंत्रण करने के लिए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सिवनी श्री सुनील मेहता द्वारा समय-समय पर निर्देशित किया जाता है जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जी डी शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महोदय श्रीमती पूजा पांडे द्वारा लगातार इस संबंध में मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा है। इसी तारतम्य में कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी के नेतृत्व में अवैध शराब बेचने वाले पर नियंत्रण हेतु टीम गठित कर कार्रवाई की गई जो इस संबंध में दिनांक 26 12.2024 को मुखबिर से सूचना के आधार पर बायपास रोड ओवर ब्रिज से नीचे उतरने वाले मार्ग पर एक नीले रंग की बिना नंबर की एचएफ डीलक्स को घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिसके पास से काले बैगों में प्लास्टिक पन्नी में भारी अवैध मात्रा में शराब देशी मदिरा कुल 60 लीटर शराब जप्त की गई जिस पर थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 985/24 धारा 34( 2) आबकारी एक्ट के प्रकरण कायम किए गए।

 

जप्त संपत्ति कच्ची महुआ की देसी शराब मदिरा 60 लीटर कीमत ₹6000 एक एचएफ डीलक्स कीमत₹60000 कुल जप्ती मशरूम 66000 रूपये किए गए उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी दिनांक 20.12.2024 को एक आरोपी को एक्सेस सुजुकी गाड़ी भारी मात्रा में शराब ले जाते नागपुर रोड से पकड़ा गया था। प्रकरण में जब सुदा गाड़ी की राजसात कार्रवाई की जा रही है आगे भी अवैध शराब बिक्री एवं तस्करी पर शक्ति जारी रहेगी गिरफ्तार आरोपी इमरत सिंह पिता रामदयाल यादव उम्र 43 साल निवासी ग्राम सापापार चौकी बादलपार थाना कुरई सिवनी का है।

 

सराहनीय कार्य -थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी, प्र आर 339 मुकेश विश्वकर्मा,आर गुलाब कुमरे,आर विक्रम देशमुख,आर प्रतीक बघेल , रत्नेश कुशवाह,आर रविन्द्र डेहरिया,की सराहनीय कार्य रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *