Yogesh suryawanshi 31 दिसम्बर, मंगलवार

 

सिवनी/लखनवाड़ा : जिले के लखनवाड़ा थाना अंतर्गत जेतपुरकला में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम जैतपुरकलां में अज्ञात व्यक्ति अर्टिगा वाहन कमांक एमएच 47 Y 5225 से अवैध शराब का परिवहन करते हुये ले जा रहा है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

 

जिला पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुनील मेहता के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जी०डी० शर्मा के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती पूजा पाण्डे के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी लखनवाड़ा द्वारा तत्काल एक टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर जैतपुरकलां में घेराबंदी कर अर्टिगा वाहन एमएच 47 Y 5225 को रोका गया। अर्टिगा वाहन चालक अर्टिगा वाहन कमांक एमएच 47 Y 5225 को मौके से छोड़कर भाग गया। मौके पर अर्टिगा वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में 18 पेटी देशी एवं 01 पेटी अंग्रेजी शराब कुल 19 पेटी शराब शीलबंद कुल 167 लीटर अवैध शराब तथा अर्टिगा वाहन कमांक एमएच 47 Y 5225 को विधिवत् जप्त किया गया। वाहन चालक के संबंध में पतारसी की गई वाहन कपिल बघेल पिता सुनील बघेल उम्र 25 साल निवासी ग्राम टिकारी थाना बण्डोल हाल ईश्वर नगर थाना कोतवाली चला रहा था।

 

नाम आरोपी :- कपिल बघेल पिता सुनील बघेल उम्र 25 साल निवासी ग्राम टिकारी थाना बण्डोल हाल ईश्वर नगर थाना कोतवाली (फरार)

 

जप्त मशरूका :- 1-19 पेटी देशी /अंग्रेजी शराब कुल 167 लीटर कीमती 87440 रूपये 2- अर्टिगा वाहन कमांक MH 47 X 5225 कीमती 5,00,000 रूपये कुल जप्त मशरूका कीमती 5,87,440 रूपये

 

सराहनीय कार्य :

 

1- उप निरी० प्रमोद भारद्वाज थाना लखनवाड़ा

2- सहा० उप निरी० महेन्द्र सिंह चौधरी थाना लखनवाड़ा

3- कार्य० सउनि० हरिओम भारद्वाज थाना लखनवाड़ा

4- कार्य० प्र०आर० 195 ललित मरकाम थाना लखनवाड़ा

5- आर0 625 नीरज दुबे थाना लखनवाड़ा

6- आर0 761 गोविन्द डेहरिया थाना लखनवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *