गौवंश तस्करी से संबंधित सूचना देने पर नगद पांच हजार रुपए दिया जाएगा – पुलिस अधीक्षक सिवनी
Yogesh suryawanshi 28 मई, बुधवार
सिवनी/लखनवाड़ा : आगामी त्यौहार गंगा दशहरा, ईद को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार मेहता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जी डी शर्मा के मार्गदर्शन में एसडीओपी श्रीमति पूजा पांडे के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना लखनवाड़ा के द्वारा दिनांक 28 मई बुधवार को 01 बजे
लखनवाड़ा थाना में समन्वय की बैठक आयोजित की गणमान्य नागरिकों से संवाद कर त्यौहार बकरीद को शांति एवं सौहाद्र पूर्वक मनाने हेतु अनुरोध किया गया। एवं ग्राम के ऐसे व्यक्ति जो
विवादित है उन पर नजर रखने हेतु एवं पुलिस सूचित करने हेतु बताया गया है। बैठक में ग्राम पंचायत सरपंच, राजस्व विभाग, फारेस्ट विभाग, ग्राम कोटवार सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थित रही।