अरिहंत वेयरहाउस बघराज,गोविन्दम वेयरहाउस गोरखपुर, मीना चन्देल बंडोल,पवन मेंदीरत्ता बंडोल,महेंद्र भदौरिया मोहगांव
Yogesh suryawanshi 27 मार्च,बुधवार
सिवनी/बघराज/बंडोल/मोहगांव : सिवनी विकासखंड के ग्राम पंचायत नंदोरा के ग्राम बघराज NH 44 नेशनल हाईवे पर स्थित खसरा क्रमांक 81/1 अरिहंत वेयरहाउस जो कि पवन दिवाकर पिता श्रेयांश दिवाकर निवासी काली चोक को भूराजस्व कर लगभग तेरह वर्ष से बकाया राशि 139109 रुपये जिसका गत वर्ष भी नोटिश जारी किया गया था, जमा न करने पर अनुविभागीय अधिकारी के आदेशानुसार वसूली गठित टीम में नायब तहशीलदार ललित ग्वालवंशी, राजस्व निरीक्षक रतनसाह ऊइके,राजस्व निरीक्षक अनिल मिश्रा, राजस्व निरीक्षक धीरेंद्र गुमास्ता,हल्का पटवारी आदित्य राहंगडाले, जमादार माल घनश्याम यादव,दल द्वारा कार्यवाही की गई।