Yogesh Suryawanshi 27 अक्टूबर, रविवार

 

सिवनी/गोरखपुर : जिले के छपारा बिकास खंड के ग्राम पंचायत गोरखपुर में माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी श्रीमान सतीश चंद्र राय के आदेशlनुसार तहसील विधिक सेवा समिति लखनादौन के तत्वाधान में 27.10.24 को ग्राम पंचायत गोरखपुर तहसील छपlरा जिला सिवनी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ।

उक्त विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से श्री दिलीप गुप्ता जिला न्यायाधीश, द्वारा ग्रामीण जन को मनरेगा, पीड़ित प्रतिकर योजना, मेडिएशन, 14 दिसंबर को होने वाली नेशनल लोक अदालत की जानकारी एवं नालसा एवं सालसा की योजनाएं के संबंध में विधि अनुसार जानकारी प्रदान की गईl

उक्त विधिक साक्षरता शिविर में विधिक सेवा के कर्मचारी संजय उइके, राजेंद्र प्रसाद उइके, PLV उमाशंकर ठाकुर, सरपंच रजनउइके, सचिव उदय सिंह बेलवंश, पुलिस थाना छपlरा से प्रधान आरक्षक एवं अधिक संख्या में ग्रामीणों की उपस्थित में आयोजन संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed