Yogesh suryawanshi 19 मार्च मंगलवार
सिवनी/रुखड़ :जिला मुख्यालय से 23 km दूरी NH 44 पर नागपुर जबलपुर नेशनल हाईवे रुखड़ (गंडाटोला) पर 11:30 रात्रि पर अज्ञात वाहन के द्वारा तेंदुआ को टक्कर मार कर फरार हुआ। तेंदुआ का पैर पर गम्भीर चोट आने के कारण बीच सड़क पर इधर से उधर लहूलुहान हो गया है।समय रहते अगर ईलाज हो जाय तो शायद बच सकता है।
इनका कहना है कि-कुरई सेंचुरी के अंतर्गत है हमारे द्वारा उच्य अधिकारी को सूचना दे दी गई है साथ ही डॉक्टरों की टीम भी आ रही है अभी हम घटना स्थल पर ही है-शुभम बरोनिया रुखड़ परिक्षेत्र अधिकारी